ब्रिस्टल. धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार तीसरे शतक के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से जबरदस्त पठकनी दी है. इसी के साथ ही भारत ने तीन मौचों की सीरीज में 2-0 ले कब्जा कर लिया है. दूसरे मैच में इंग्लैंड से हार का सामने करने वाली टीम इंडिया को मैच के पहले ही झटका लग गया था. जब टीम के बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. इसके बावजूद टीम ने युवा गेदबाज दीपक चहर और सिध्दार्थ कौल को टीम में मौका दिया और टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

इन दो युवा गेंदबाज और उमेश यादव के बूते मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन इंग्लैंड ने जबरदस्त शुरूआत की और सिर्फ 8 ओवरों में ही स्कोर को 95 रनों तक पहुंचा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मुकाबले में 200 रनों के ऊपर जाएगा,लेकिन एक बार  फिर टीम लड़खड़ागई और टीम 198 रनो पर सीमित हो गई.

चहर ने पर्दापण मैच में लिया 1 विकेट..

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा जेशन रॉय ने 67,बटलर ने 34 और हेल्स ने 30 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा सिध्दार्थ कौल ने 2 विकेट झटके. जबकि टी-20 में पर्दापण करने वाले चहर ने 1 विकट और उमेश यादव ने एक विकेट लिया.

हार्दिक ने छक्का जड़कर जिताया मैच..

इसके बाद रन चेस करने उतरी भारत की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और शिखर धवन एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाले रखा और शानदार नाबाद 100 रन बनाए. रोहित के अलावा विराट ने 43,के एल राहुल ने 19 और हार्दिक पांड्या ने मात्र 14 गेंद में 33 रन बनाते हुए टीम को शानदार छक्का मार कर जीत दिला दी.

वहीं अगर इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो कोई भी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब नहीं रह सके और सबने जमकर रन लुटाए. इंग्लैंड की तरफ से विली ने 1, बॉल ने एक और क्रिस जार्डन ने 1 विकेट लिया.

रोहित को मिला मैन ऑफ द मैच..

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी शानदार शतकीय पारी में कुछ 56 गेंदों का सामना किया और कुल 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौका और 5 छक्के लगाए. साथ ही हार्दिक पांड्या ने अपनी जबरदस्त पारी में कुल 4 छक्के और बेहतरीन 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के सम्मान से नावाजा गया. आपको बता दें कि रोहित शर्मा के टी-20 करियर का ये तीसरा शतक था. वहीं भारतीय टीम ने इंग्लैंड को मात देकर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छठी सीरीज पर कब्जा कर लिया है.