Road Accident. अयोध्या में बड़ा हादसा हो गया. मवई की पश्चिमी सीमा पर स्थित रानीमऊ चौराहे के समीप नेशनल हाइवे पर शनिवार की भोर करीब 2:40 बजे ट्रक और टैंकर के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों भारी वाहनों में आग लग गई. जिस पर सवार दो लोग जिंदा जल गए.

घटना की सूचना मिलते ही एसओ सीओ सहित तीन थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से आग को बुझाया गया. जानकारी के मुताविक ट्रक संख्या आरजे 29GB-1563 नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रहा था. वहीं एक टैंकर  संख्या UP78 DT-8490 चारकोल लेकर शाहजहांपुर से बस्ती जा रहा था.

इसे भी पढ़ें – आग उगलती भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

बताया जाता है कि दोनों वाहन जिले की सीमा रानीमऊ पहुंचे ही थे कि अचानक नेपाल से लौट रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया, डिवाइडर को क्रॉस कर सामने से आ रहे टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 4:30 बजे आग पर काबू पाया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक