कुशीनगर. आग उगलती इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से कसया विद्युत केंद्र से जुड़े भुजौल फिडर के परेशान उपभोक्ताओं ने शनिवार को अहिरौली राजा के चौराहे पर बिभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने चेताया है कि विभाग अगर बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को दूर नहीं किया तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी.

बता दें कि बिजली का बिल समय से जमा करने के बावजूद उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही हैं. भीषण गर्मी की मार झेलने पर मजबूर हैं. दिन में तो किसी तरह कट जा रहा है, लेकिन रात काटना मुश्किल हो जा रहा है, जिसके चलते रात को लोग घर के बाहर या छतों पर सोने पर मजबूर हैं. वहीं जिम्मेदार अधिकारी एअर कंडीशन रूम में चैन की नींद सो रहे हैं. उनको उपभोक्ताओं की इस समस्या से कोई लेना-देना नहीं हैं. उनको उनका वेतन समय से मिल रहा है, चाहे उपभोक्ता चीखता चिल्लाता रहें. सबसे बड़ी चुनौती ग्रामीण क्षेत्रों में जो चौक चौराहों के दुकानदार हैं, उनको झेलना पड़ रहा हैं. जो इस भीषण गर्मी में उनका व्यवसाय नहीं चल पा रहा ग्राहक गर्मी के चलते दुकान पर नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – मौत का लाइव Video : साली की शादी में डांस कर रहा था युवक, अचानक जमीन पर गिरा, हुई मौत

लोगों ने कहा कि सरकार भले ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही हो, लेकिन आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. अगर बिजली आ भी रही हैं तो बोल्टेज इतना लो रह हैं कि जिसके चलते बिजली उपकरण नहीं चल पा रहे है. जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं के बार बार करने के बाद भी जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा और वे चैन की नींद लें रहे हैं. ऐसे में बिजली उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहा है.

इसे भी पढ़ें – भरभराकर गिरी जर्जर इमारत, मलबे में दबने से दाे मजदूर घायल

प्रदर्शन करने वाले अमर गुप्ता, लखन मदेशिया, मोहरम अनिल, पंकज कुमार, मनीष कुमार, राहुल गुप्ता, पवन गुप्ता, लाल मुन्ना, लक्ष्मन, पिंटू गुप्ता, संदीप जयसवाल, डिम्पल पांडेय, श्रीराम गोंड आदि ने बताया कि अगर विभाग समस्या को दूर नहीं किया तो हम सभी लोग कसया रामकोला मार्ग बाधित कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कसया आर के सिंह से पूछा गया तो उनका कहना था कि बिजली नियमित रूप से सप्लाई दी जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक