कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने विद्युत व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में विद्युत व्यवस्था (Electrical System) का जायजा लिया। मंत्री ने खराब केबलों को देखकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। वहीं लोगों के घर पहुंचकर बिजली के संबंध में पूछताछ भी की।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर शुक्रवार देर रात ग्वालियर (Gwalior) की पूर्व विधानसभा के डीडी नगर सब स्टेशन (DD Nagar Sub Station) पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्था देखी। मंत्री ने खराब केबलों के देखकर बिजली विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। साथ ही शताब्दीपुरम (Stabdi Puram) के स्थानीय निवासियों के डोर-टू-डोर पहुंच विद्युत व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने संतुष्टि जताई है।

दिल्ली दौरे पर मंत्री तुलसी सिलावट: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

स्थानीय निवासियों ने की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा प्रदेश का पहला मंत्री देखा है जो आपके घर-घर जाकर विद्युत व्यवस्था की चिंता कर रहा है। ऊर्जा मंत्री के इस निरिक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, स्थानीय पार्षद और भाजपा नेता मौजूद रहे।

सावधान..! युवक की जेब में फटा नया मोबाइल, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus