आकिब खान, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गर्भवती महिला को लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। वहीं पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए गर्भवती महिला और उसके परिवार के लोगों को नीचे उतारा। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

एकसाथ तीन दुकानों में लगी आगः सेलून, जूस और पान ठेले में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

मामला दमोह जिले के हटा में प्रेमपुरा गांव के नजदीक का है। जहां सिविल अस्पताल हटा से रेफर गर्भवती महिला को लेकर दमोह जिला अस्पताल जा रही 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद 108 वाहन में आग भड़कते देख पायलट ने सूझबूझ से गर्भवती महिला महक व्यास और उसके साथ आए परिजनों को गाड़ी से नीचे उतारकर। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Lok Sabha Election 2024: नोटा के विरोध में उतरे भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ, हजारों रिक्शाओं पर लगाए वोट करने के पोस्टर

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर हटा बीएमओ उमाशंकर पटेल अमले के साथ मौके पर पहुंचे और गर्भवती महिला को दूसरी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया गया। गनीमत रही कि समय रहते महिला और परिजनों को बहार निकाल लिया गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H