शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बड़ी बैठक में शामिल होने के पहले नेताओं के बयान सामने आए हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पार्टी को ही नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि-डर के राजनीति नहीं होती, विधानसभा में पार्टी ने भीतरघातियों पर कार्रवाई में डर दिखाया गया। डर के कारण कार्रवाई नहीं की गई, इसका ख़ामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा। अगर विधानसभा में कार्रवाई कर देते तो आज ये स्थिति नहीं होती। कहा कि- पार्टी को अब कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। चुनाव के बाद अब एक बहुत बड़ी सर्जरी होगी वो जरूरी भी है। मैं पार्टी के सामने आज ही ये बात रखूंगा। मुझे दुख है कि मैं कमेटी में था फिर भी कड़े फ़ैसले नहीं हो पाये।

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का दावा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बड़ा दावा किया है कि मैं भले ही ज्योतिष नहीं हूं लेकिन हमारी जितनी भी सीटें आएंगी वो बीजेपी से ज़्यादा होंगी। खास तौर से आज जो सबसे मुख्य एजेंडा है ये कि एक बहुत बड़ा कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी करेगी। बूथ से लेकर मंडल से लेकर सेक्टर से लेकर प्रदेश तक चलने वाला ये कार्यक्रम है। उसके ऊपर हमारे सभी सीनियर लीडर जितने भी है वो आए हैं उनके मार्गदर्शन में वो कार्यक्रम चलाया जाएगा। एक बहुत बड़ा निर्णय आज मध्य प्रदेश कांग्रेस लेने वाली है। उसके बारे में हम आपको प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में जानकारी देंगे। भीतरघातियों के लिए उसके ऊपर हमें कमेटी बनाएंगे उसके ऊपर कोई नाराज़गी है या कोई बात है वो आने दीजिए। उसके ऊपर अभी हम चर्चा करेंगे अभी तक काउंटिंग भी नहीं हुई है इसके के बाद इस पर विचार करेंगे।

चुनाव परिणाम और मतगणना के पहले सियासतः कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने बीजेपी पर षडयंत्र का लगाया आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H