गोरखपुर. मोहद्दीपुर में शनिवार की सुबह एक जर्जर भवन के ढह जाने से उसके मलबे में दो मजूदर दब गए. जानकारी पाकर एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में एनडीआरएफ ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भि‍जवाया.

जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर स्थित जर्जर भवन में दर्जनभर से अधिक मजदूर रहते थे. दिन भर मजदूरी करने के बाद शाम को उसी भवन में बनाते-खाते थे. शनिवार सुबह मजदूर अपने-अपने काम में व्यस्त थे कि तभी जर्जर भवन ढह गया. दो मजदूर मलबे में दब गए. अन्य मजदूर डर कर वहां से भाग निकले1 स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें – खेल सिखाने के बहाने करते हैं गंदा काम, विरोध करने पर कैरियर बर्बाद करने की देते हैं धमकी, नाबालिग मुक्केबाज ने कोच पर लगाया गंभीर आरोप, Audio वायरल

पुलिस के साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रभारी राजेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए. सूचना एनडीआरएफ को दी गई. एनडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर एम्बुलेंस बुलवाया और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक