Viral Video. एक युवक अपनी साली की शादी में डांस कर रहा था. इस दौरान अचानक जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई. बिडंबना यह कि युवक की मौत से बेखबर उसके साथ डांस कर रहे लोग देर तक कुछ समझ ही नहीं पाए. वे डांस करते रहे जबकि युवक की सांसें थम चुकी थीं. थोड़ी देर बाद लोगों का ध्‍यान गया और पास जाकर देखा तो मौत के बारे में पता चला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडिया यूपी के एटा का बताया जा रहा है. मोहल्ला गढ़ी वैश्यान के अवधेश ने बताया कि उनके भाई रंजीत की ससुराल शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के नगला गोकुल में है. ससुराल में शुक्रवार को साली की शादी थी. बारात रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहरा से गई थी. शादी में छोटा भाई संजय (24) पुत्र कृष्ण भी गया था. रात दो बजे डीजे पर नाचते नाचते भाई गिर गया. पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें – भरभराकर गिरी जर्जर इमारत, मलबे में दबने से दाे मजदूर घायल

देर हो गई तो वहां मौजूद लोगों ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी तरह जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो लोग उसे लेकर नजदीकी डॉक्टर के पास गए. डॉक्‍टर ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई है. सुबह कस्बे में संजय का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक