चंडीगढ़. आतंकवाद से निपटने के लिए पंजाब में एनएसजी NSG का हब बनाया जाएगा ताकि देश की सीमाओं को और सुरक्षित रखा जा सके.
इसी को देखते हुए देश की उत्तरी सीमाओं पर आतंकवाद से निपटने के मकसद से पंजाब सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के क्षेत्रीय हब की स्थापना के लिए 103 एकड़ जमीन मुफ्त देगी.
फिलहाल एनएसजी का सेंटर पठानकोट जिले के स्कोल गांव में है जो पश्चिम में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. एनएसजी को जमीन मुहैया करवाने का मामला पिछले तीन साल से अधर में लटका हुआ था, क्योंकि केंद्र सरकार यह जमीन मुफ्त में चाहती थी, जबकि पंजाब सरकार इसके लिए पैसों का भुगतान चाह रही थी.
जानकारी के मुताबिक अब पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार ने पठानकोट में एनएसजी हब स्थापित करने के लिए अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
इस संबंध में पंजाब सरकार ने एनएसजी के क्षेत्रीय हब की स्थापना के लिए पठानकोट जिले के स्कोल गांव में 103 एकड़ मुफ्त जमीन देने का फैसला किया है. इसके साथ ही जल्द से जल्द एनएसजी रीजनल हब की स्थापना की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अनुरोध भी किया है.
- Bihar News: 13 साल के बच्चे पर लगी 1 करोड़ 10 लाख की बोली, IPL की इस टीम से खेलेगा
- Rajasthan Politics: क्या राजस्थान में लागू होगा ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’? 49 नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त
- दरोगा ने थूका गुटखा कमिश्नर ने उसी से बनवाया एक हजार का चालान: जिसके पास जिम्मेदारी, उसने की गंदगी, लगा स्पॉट फाइन
- युवाओं के लिए नौकरी ही नौकरीः अब विदेशों में नौकरी के लिए प्रशिक्षित करेगी सरकार, सालाना 1 लाख युवकों को मिलेगा रोजगार
- रेल यात्रियों को राहत: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 14 ट्रेनों में सस्ती हुई टिकट… ये है वजह