मनोज अंबस्थ,पत्थलगांव. लुड़ेग सोसायटी के प्रबंधक के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करनी की तैयारी की जा रही है. इस प्रबंधक पर मृत किसान के नाम पर धान खरीदी की राशि आहरण करने का आरोप है. आरोप लगने के बाद प्रबंधन को पूर्व में ही विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.
पत्थलगांव के लुड़ेग सोसाइटी में 1 करोड़ से भी अधिक धान खरीदी घोटाले का मामला सामने आया था. इस घोटाले में सोसायटी के प्रबंधक जगदीश यादव को संलिप्त पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया.अब इस मामले में विभाग के जिला सहायक पंजीयक द्वारा निलंबित प्रबंधक एवं उनके परिवार के विरुद्ध थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.
पत्थलगांव एसडीएम एसके टण्डन ने बताया कि लुडेग प्रबंधक 15 साल पहले मरे हुए किसान लालजीत पैंकरा के नाम से साल 2013 से 2015 तक धान बेच कर चेक अपने परिजनों के नाम से काट कर पैसा आहरण कर लेता था. इस बात का खुलासा मामले की जांच के बाद हो सका था.
मामले का खुलासा होने के बाद मृतक किसान की मां फुलमति अब संबंधित प्रबंधक एवं उसके परिजनों के खिलाफा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है.