रायपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. जहां उन्होंने ने पत्थलगड़ी मामले को लेकर विवादित बयान दिया है.
पत्थलगड़ी एक ग्राम है, जहां एक ही जाति के रहते हैं लोग
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने रायपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पत्थलगड़ी एक ग्राम है, जहां एक ही जाति के लोग रहते हैं. सोनकर शास्त्री ने यह भी कहा कि क्या ग्रामसभा देश से ऊंची है?
संजय श्रीवास्तव और श्रीचंद सुंदरानी ने किया बचाव
शास्त्री के बयान को सुनते ही भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने उनका बचाव किया और कहा कि राहुल गांधी ने पत्थलगड़ी की शुरुआत की है. पंचायत संवैधानिक प्रावधान है.
कांग्रेस चाहती है भ्रम पैदा करना
इसके पहले शास्त्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत बचाओ आंदोलन करने जा रहे हैं. आजादी के 70 साल बाद इस आंदोलन की बात कही जाती है. तो ये स्पष्ट होना चाहिए कि वे भारत को किससे बचाना चाहते हैं. पहले तो भारत के प्रधानमंत्री को विश्व मंच पर मान्यता भी नहीं मिलती थी, आज कितना भी शक्तिशाली देश हो, उसका मुखिया प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी का स्वागत करने आता है. ऐसे में कांग्रेस भ्रम पैदा करना चाहती है.
जेएनयू में भारत विरोधी आंदोलन में उनके साथ खड़े थे राहुल गांधी
ये ऐसा भ्रम पहले भी पैदा करते रहे हैं. जेएनयू में भारत विरोधी आंदोलन में राहुल गांधी उनके साथ खड़े थे. छत्तीसगढ़ में पत्थलगड़ी का समर्थन करने वालों के साथ कांग्रेस खड़ी है. ये भी देश विरोधी आंदोलन है.राहुल गांधी को पिछड़ेपन और अनुसूचित जातियों और जनजाति की परिभाषा क्या पता है. क्षेत्र विशेष के पिछड़ेपन का कारण क्या राहुल गांधी को पता है. पिछले दिनों उन्होंने संविधान बचाओ आंदोलन किया था. हमारा संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है, लेकिन वो भ्रम पैदा करने के लिए ये सब करते हैं.
आरक्षण है संवैधानिक व्यवस्था, 200 साल भी प्रतीक्षा करना पड़ा तो करेंगे
आरक्षण को खत्म करने का भ्रम भी वो पैदा करते हैं. ये संवैधानिक व्यवस्था है, जो सामाजिक बराबरी का अभियान है. जब तक ये लक्ष्य पूरा नहीं होगा, तब तक ये व्यवस्था जारी रहेगी. भले ही इसके लिए 200 साल प्रतीक्षा करना पड़े. जब सामाजिक बराबरी आ जाएगी, तो आरक्षण की जरूरत नहीं रहेगी. आरक्षण कांग्रेस की देन नहीं है, ये 1937 से लागू है.
आरक्षण में क्रीमीलेयर का क्लॉज लागू नहीं किया जा सकता
एक सवाल के जवाब में सोनकर शास्त्री ने कहा कि अजाजजा को सामाजिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है, इसलिए उसमें क्रीमीलेयर का क्लॉज लागू नहीं किया जा सकता है. 2 अप्रैल के आंदोलन में कांग्रेस और केम्ब्रिज एनलिटिका का रोल सामने आया है। केम्ब्रिज एनलिटिका ने देश के 60 करोड़ डेटा चोरी की है.
कांग्रेस का पाक प्रेम भी है सबके सामने
कांग्रेस के भ्रम पैदा करने के कारण 2 अप्रैल को देश में नेतृत्व विहीन दलित आंदोलन हुआ. जब ये आंदोलन हुआ तो कांग्रेस ने उसे हिंसात्मक बनाने का प्रयास किया, इसके प्रमाण आ चुके हैं. दलित आंदोलन को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से सबसे ज्यादा समर्थन मिला था. कांग्रेस का पाक प्रेम भी सबके सामने है. उनके नेता पाकिस्तान जाकर भी अपना प्रेम जताते रहे हैं. कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों मोदी को हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस को इस खतरनाक खेल से बाज आना चाहिए.
जाति पांति की राजनीति की तरफ ले जाना चाहते है कुछ लोग
हम सब विकास की बात से सहमत हैं, हम बड़ी मुश्किल से देश की राजनीति को विकास के मुद्दे पर लेकर आए हैं, कुछ लोग फिर से देश की राजनीति को पुराने जाति पांति की राजनीति की तरफ ले जाना चाहते हैं. उन्हें इससे बाज आना चाहिए.