हेमंत शर्मा,रायपुर. चुनावी वर्ष में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी क्रम में पिछले 22 दिनों से अनशन पर बैठे विद्या मितान संघ ने जल सत्याग्रह के लिए रैली निकाली है. इतना ही नहीं जब इन मितानिनों को पुलिस ने रोका तो ये बरसते पानी में बैठकर प्रदर्शन करने लगे.
बता दें कि मितानिनों ने बुढ़ातालाब में सत्याग्रह के लिए इजाजत मांगी थी,लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिला. जिसके बाद भी उन्होंने आज प्रदर्शन किया. इसी के मद्देनजर पुलिस ने ईदगाह भाठा मैदान के पास ही रैली को रोका लिया था,इसके बावजूद मितानिनों का प्रदर्शन चलता रहा और वो लगातार कलेक्टर से मिलने की मांग करते रहे.इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हमे बरसते पानी में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने साफ कहा है कि यदि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो आगे वो जेल भरो आंदोलन करेंगे.
हालांकि संघ के सदस्यों को जिला प्रशासनों के अधिकारियों समझाइश दी. जिसके बाद संघ के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.आपको बता दें कि व्याख्याता पंचायत में संविलियन की मांग को लेकर मितानिन पिछले 22 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं. इनके अलाव बीते दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरकार के खिलफ मोर्च खोलते हुए प्रदर्शन किया था और सरकार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बहाली ना करने समेत उनकी मांगों पर आदेश नहीं जारी करने का आरोप लगाया था.