सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी परिसर में सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस धमाके से दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा और एक दीवार भी टूट गई। घटना के दौरान वहां मौजूद तीन लोग घायल हो गए है, जिनको जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, लखन धाकड़ पिता बालमुकंद धाकड़ निवासी जावरा ने बनी दुकान किराए से ले रखी है, जहां वो मटका कुल्फी बनाकर बेचता है। सुबह दुकान में जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर पहुंचे तो देखा कि गैस सिलेंडर फटा पड़ा था। दीवार के परखच्चे उड़ गए थे। वहीं सिलेंडर के दो-तीन टुकड़े हो गए थे।
इस हादसे में 72 वर्षीय नबी शाह पुत्र जुम्मा शाह निवासी उदयपुर (राजस्थान), 38 वर्षीय इस्माइल पुत्र सलीम शाह और 29 वर्षीय पवन पुत्र बालमुकंद धाकड़ दोनों निवासी छीपापुरा धकड़ीपुरा जावरा घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जवारा के अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के लिए रतलाम से एफएसएल की टीम बुलाई गई है।
MP: पंचायत भवन में सचिव ने जहर खाकर की आत्महत्या, जमीन पर पड़ा मिला शव
रहवासियों ने बताया
रहवासियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला सिलेंडर फटा है। इस घटना से दुकान को काफी नुकसान हुआ है। एक दीवार भी टूट गई। तीन लोग घायल हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक