मनीष मारु, आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर लक्ष्मी नारायण नामक शख्स के कत्ल का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के चलते लक्ष्मी नारायण की हत्या की गई थी। आरोपी के पत्नी से लक्ष्मी नारायण के अवैध संबंध थे, इसी को लेकर आरोपी ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

MP ग्वालियर में बड़ा हादसाः तीन मंजिला बिल्डिंग की ओवरलोडेड लिफ्ट गिरी, 11 लोग घायल

घटना आगर मालवा जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम माणा की है। 16 जून की रात को लक्ष्मी नारायण पिता मदनलाल भील की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु की तो पता चला कि लक्ष्मी नारायण के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे।

MP: पंचायत भवन में सचिव ने जहर खाकर की आत्महत्या, जमीन पर पड़ा मिला शव

एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिस महिला से लक्ष्मी नारायण के प्रेम प्रसंग चल रहा था उसके पति अम्बाराम पिता भंवरलाल भिलाला उम्र 47 वर्ष से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि लक्ष्मी नारायण भील का उसकी पत्नी से संबंध थे। कई बार समझाने के बावजूद लक्ष्मी नारायण नहीं मान रहा था। साथ ही पत्नी के माध्यम से वह उसकी 8 बीघा जमीन भी हड़पना चाहता था। इसी के चलते जब वह घटना वाली रात आंगन में सोया हुआ था, तभी उसने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया।

MP में चोरों ने मजिस्ट्रेट के घर को बनाया निशाना: सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर किया हाथ साफ

एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रायुक्त कुल्हाड़ी और आरोपी के कपड़े जिन पर खून लगा हुआ था जब्त कर लिए हैं। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus