Rajasthan News: बीकानेर के जसरासर में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु 4.50 करोड़ रुपए तथा इसके संचालन के लिए 21 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।
नवीन पदों में, प्राचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला वाहक, बुक लिफ्टर के एक-एक पद, सहायक आचार्य के 7 पद तथा कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं। इस महाविद्यालय के खुलने से विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 26 अप्रेल, 2023 को बीकानेर दौरे के दौरान इस महाविद्यालय के खोले जाने की घोषणा की थी।
इसी के साथ ही सीएम ने प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के लिए 746 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। नवीन पदों में, व्याख्याता स्कूल शिक्षा (एल-12) के 667 पद तथा प्रयोगशाला सहायक (एल-8) के 79 पद शामिल हैं। यह पद ऐसे विद्यालयों के लिए सृजित किए गए हैं, जिनमें नवीन संकाय अथवा नवीन विषय प्रारंभ किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में विभिन्न विद्यालयों में नवीन संकाय तथा विषय प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण पूरी होते ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से सुभाष मित्तल ने की दावेदारी, जानिए कौन हैं मित्तल
- महाकुंभ 2025ः 51 हजार पुलिस, 2,750 AI CCTV और 123 वॉच टावर पर तैनात स्नाइपर चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर, सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी पर है हर कोना
- बठिंडा पति-पत्नी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जमीनी विवाद को लेकर भाई ने की हत्या
- BJP कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा: उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले- जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाना है इस पर किया गया विचार-विमर्श …
- भारत रत्न लता मंगेशकर की आखरी कंपोजिशन से गूंजेगा रामलला का मंदिर, राग सेवा के दौरान बजाई जाएगी ये धुन