Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने चौहटन, धनाऊ और आसपास के क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद प्रभावितों से मुलाकात भी की।
सीएम गहलोत ने प्रभावितों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिपरजॉय को गंभीरता से लेकर पूर्व में ही तैयारियां कर ली गई थीं। हालांकि कच्चे मकानों, पशुओं और विद्यालय भवनों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराकर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 हजार से अधिक लोगों को बिपरजॉय आने से पूर्व ही शिफ्ट किया गया था। साथ ही, लगभग 2 हजार लोगों को बचाव टीमों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आर्मी के साथ ही एसडीआरएफ की 17 और एनडीआरएफ की 8 टीम सहित राहत एवं बचाव कार्यों में आपदा मित्रों, नागरिक सुरक्षा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, बिजली पोल और ट्रांसफॉर्मर्स की शीघ्र मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सीएम ने आमजन से अपील की है कि वे नदी या अन्य जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाएं। बच्चों को तैरने से रोकें तथा पानी के तेज बहाव में पैदल अथवा वाहन से नहीं गुजरें। किसी अनहोनी का अंदेशा होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में बड़ा ऐलान, जाने क्या कहा
- ढाबे के कमरे में मिली 2 युवक की लाश: मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल, पुलिस ने कही ये बात
- विष्णुदेव का सुशासन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों का लगातार हो रहा विस्तार, राज्य के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार
- आत्महत्या या फिर कुछ और… नहर में बहता मिला गायब युवती का शव, मौत की वजह तलाशने में जुटी खाकी
- नीतीश कुमार या फिर कोई और…कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान