जशपुर. 2 नाबालिग और 1 बालिग युवती से दुष्कर्म के बाद गांव में जश्न मनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. दुष्कर्म की जानकारी जब पंचायत के लोगों को पता चली, पंचायत ने तत्काल बैठक बुला ली. दुष्कर्म के शिकार हुई एक नाबालिग पीड़िता के पिता इस मामले को लेकर थाना जाने वाले थे.
पंचायत ने उसे दबावपूर्वक थाना जाने से रोक लिया. पंचायत ने आरोपी पक्ष को 10 हजार रुपए जमा करने का फैसला सुनाया. आरोपी पक्ष के द्वारा पंचायत में जमा किये गए हर्जाना से पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मटन पार्टी किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बचे हुए पैसों को आपस में बाँट लिया गया. इस संबंध में गांव के सरपंच का कहना है कि हमने आपस में मिलकर रजामंदी से मामले को सुलझा लिया है. पंचायत हमारी है तो फैसला हमारा ही होगा.