शेख आलम,धरमजयगढ़. संचार क्रांति योजना (स्काई) में लापरवाही बरतने के मामले में एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है, वहीं 6 अन्य पंचायत सचिवों के वेतन रोकने के आदेश दिये गये है. यह आदेश जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी किया गया.

जिला पंचायत सीईओ चन्दन त्रिपाठी की गाज पंचायत सचिवों पर गिरी. संचार क्रान्ति योजना को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में सचिवों की स्पेशल क्लास ली. बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सचिवों को जमकर फटकार लगाई.

सरकार की अति महत्पूर्ण संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत लोगों को मोबाइल वितरण होना हैं. जिसके लिए पंचायत सचिवों को ये महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है. जिसमें पात्र हितग्राहियों के फॉर्म पूर्ण जानकारी के साथ समय से भरने थे, लेकिन इस कार्य में धरमजयगढ़ विकासखंड के दर्जनों सचिव खरे नहीं उतरे.

जिस पर कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता पाये जाने पर जिला सीईओ चन्दन त्रिपाठी ने फटकार लगाते हुए ग्राम पंचायत दर्रीडीह के सचिव नंदलाल राठिया पर निलंबन की कार्यवाही की एवं 6 सचिवों के वेतन रोकने सख्त कदम उठाए. इस बात की जानकारी धरमजयगढ़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आज्ञामणि पटेल ने दी.