भोपाल. राजधनी में एक बुजुर्ग स्कूल जाने वाली लड़कियों के खतरा बना हुआ है। ये बाईक पर निकलता है और लड़कियों को टच करता है। इसे पकड़ने के लिए पुलिस को उसका पोस्टर जारी करना पड़ा है। हालांकि, इसकी अब पहचान हो गई है, लेकिन पुलिस गिरफ्त से अभी भी बाहर है।

पुलिस के अनुसार भोपाल के पिपलानी इलाके की निजामुद्दीन कॉलोनी में बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले सिरफिरे की शिनाख्त कर ली गई है। ये सिरफिरा इंदौर के अन्नपुर्णा थाना इलाके का रहने वाला हरजीत सिंह छबड़ा है।

इसे भी पढ़ें :नौकरी की तलाश में आई युवती के साथ गैंग रेप, मशहूर हॉटल के 2 कर्मचारी गिरफ्तार…

इसके खिलाफ इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में भी बच्चियों के छेड़छाड़ करने के तीन मामले दर्ज है। हाल ही में ये भोपाल के पिपलानी इलाके में रह रहा था। जहां इसने इसी तरह की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की हरकत को अंजाम दिया। ये राह चलती स्कूल की लड़कियों को भी टच कर भाग जाता है।

 

पिपलानी पुलिस ने जब इसकी लोकेशन के आधार पर छापा मारा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही ये आरोपी फरार हो चुका था, बच्चियों को अपने जाल में फांसने के लिए ये आरोपी उन्हें चॉकलेट खिलाने के लालच देता है। बच्चियां जैसे ही उसकी बातों में आती है वह उन्हें बाइक पर बैठने का कहता है। निजामुद्दीन कॉलोनी में भी इस सिरफिरे ने यही किया था। एसपी साउथ राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमें लगा दी गयी है ।