ज्ञान खरे. पामगढ़(जांजगीर-चाम्पा). तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को आनन-फानन बिलासपुर के सिम्स रिफर किया गया है.

 

प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत तनौद गांव की है. बताया जा रहा है कि एक बाइक चालक शराब के नशे में धुत्त था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके की मुआयना कर मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गई है.