धनराज गवली, शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र के ग्राम घटिया के पास कालीसिंध नदी में थल सेना के जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जवान के हाथ बंधे हुए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सूचना पर आर्मी यूनिट के जवान भी शाजापुर पहुंचे हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
दरअसल, कालीसिंध नदी में बीते दिनों एक युवक का शव तैरता हुआ मिला था। शव के हाथ पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो मृतक के हाथ पर जसवंत सिंह लिखा हुआ था। साथ ही उसकी जेब से मिले आधार कार्ड और आर्मी कैंटीन कार्ड से उसकी शिनाख्त थल सेना जवान जसवंत सिंह (26) पिता जगदीश राज निवासी समदू रामगढ़ जम्मू के रूप में हुई है। सुंदरसी थाने की पुलिस ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजन और रेजिमेंट को दी। पुलिस की खबर पर मृतक के परिजन और रेजिमेंट अफसर शाजापुर पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कर शव परिजनों को सौंप दिया।
19 जून को झेलम एक्सप्रेस में सवार हुआ था जवान
थल सेना के जवान के आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड और जेब में मिले टिकट की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि जसवंत जम्मू के समदू रामगढ़ गांव का रहने वाला था। वे आर्मी रेजीमेंट राजोरी में पदस्थ था। वह कोर्स के लिए पुणे गया हुआ था। छुट्टी के बाद वह अपने गांव समदू रामगढ़, जम्मू के लिए 19 जून को पुणे से झेलम एक्सप्रेस में सवार हुआ था। इसी बीच उसका शव शाजापुर जिले की कालीसिंध नदी में तैरता हुआ मिला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक