यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी देपालपुर (Depalpur) पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के आखरी गांव गिरोता में दुग्ध उत्पादकों को राशि का वितरण किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही दुग्ध संस्था के अध्यक्ष हरि सिंह जी जादव और सचिव घनश्याम सिरोठा का भी सम्मान किया गया।

दुग्ध समिति गिरोता द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय को गोद लेने की घोषणा के साथ स्मार्ट क्लास के लिए संस्था की ओर से टीवी भेंट किए गए। अतिथियों द्वारा 51 हजार रुपये की राशि का चेक दुग्ध समिति की ओर से मुक्तिधाम हेतु सरपंच गोविंद यादव जी को दिया गया।

PM मोदी शहडोल में कुछ इस अंदाज में करेंगे चर्चा: तखत में पीएम और खाट पर लोग, ठेठ देसी अंदाज में होगी बातचीत, आदिवासी अंचल के व्यंजनों का भी उठाएंगे लुत्फ

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ से संबंधित गिरोता दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा कन्या शाला गिरोता में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण, वर्ष 2018-19 से 2020-21 का दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश राशि, दुग्ध समिति का बोनस राशि और कर्मचारी बोनस राशि इस प्रकार कुल राशि 990410 रूपये कार्यक्रम आयोजित कर 200 सदस्यों को वितरित की गई।

1100 KM दूरी तय कर 20 गिद्धों को लाया गया भोपाल: इनमें 5 नर-5 मादा और 10 सब एडल्ट गिद्ध, 45 दिन क्वारंटाइन के बाद छोड़ा जाएगा

अध्यक्ष मोती सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि दुग्ध संघ की गतिविधियों और योजनाओं कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा देकर दूध के व्यवसाय को लाभ का धंधा बनाएंगे। दुग्ध समिति के संचालक मंडल और संस्था के सदस्यों को बोनस वितरण करने के लिए बधाई दी गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus