अमृतांशी जोशी, भोपाल। हरियाणा (Haryana) स्थित पिंजौर गिद्ध संवर्धन केंद्र (Pinjore Vulture Promotion Center) से 20 व्हाइट रम वल्चर (सफेद पीठ वाले गिद्ध) वन विहार उद्यान भोपाल (Van Vihar Park Bhopal) में शनिवार को लाये गये। इसके बाद इन्हें केरवा (Kerwa ) के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। जहां सभी गिद्ध पूर्णत: स्वस्थ हैं।

वन विहार संचालक पदमाप्रिया बालाकृष्णन ने बताया कि लाए गए गिद्धों में 5 मादा और 10 सब एडल्ट गिद्ध हैं। इनको विशेष रूप से तैयार किए गए क्रेट्स में रखकर सड़क मार्ग से 1100 किलोमीटर दूरी तय कर लाया गया। वल्चर विशेषज्ञ रोहन और वेटनरी डॉ. रजत कुलकर्णी इस यात्रा के दल में शामिल थे।

Bhopal News: घनी आबादी के क्षेत्र में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, इन इलाकों में पड़ेगा असर

पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शुभरंजन सेन की उपस्थिति में गिद्ध वन विहार पहुंचे। इन गिद्धों को 45 दिन क्वारंटाइन में रखने के बाद केरवा स्थित गिद्ध संरक्षण-संवर्धन केंद्र की एवरी में छोड़ा जाएगा।

MP में मानसून ने दी दस्तक: अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना, आज इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus