शरद पाठक, छिंदवाड़ा। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (former minister gourishankar bisen) के वायरल वीडियो पर आज गुलाबी गैंग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है एवं शासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
दो दिन पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नाबालिग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं । दरअसल, वायरल वीडियो 20 जून का बताया जा रहा है। जब सीएम राइज स्कूल में विधायक दो नाबालिग लड़कियों को हाथ पकड़कर स्टेज पर चढ़ाते हुए नजर आ रहें है और इसके बाद उन्होंने उन लड़कियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक वरिष्ठ नेता द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ सार्वजनिक रूप से इस तरह की हरकत किया जाना समाज के लिए हानिकारक है । हम ऐसी हरकतों की कड़ी निंदा करते हैं और शासन से मांग करते हैं कि इस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी ऐसे नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही पुलिस विभाग में आवेदन देकर इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक