अन्तागढ़. यहां सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के जवानों ने तीन प्रेशर कुकर बम बरामद किया है, जो परतापुर से मोहला जाने वाले सड़क पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया था.
सुरक्षाबलों ने इन तीनों कुकर बम को निष्क्रिय कर दिया है. जानकारी के मुताबिक जवान को ये जानकारी तब मिली जब पुलिस नक्सल विरोधी अभियान पर निकले हुए थे. इसी दौरान उन्हें ये जानकारी मिली की इस सड़क पर प्रेशर कुक बम लगाए हैं. जिसे उन्होंने मौका रहते ही डिफ्यूज कर दिया. बता दें कि जवान यदि इसे समय रहते निष्क्रय नहीं करते तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो सकता था.
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते ही रहते हैं. लेकिन इस बार जवान ने उन्हें चकमा दे दिया है और तीनों ही बम को डिफ्यूज कर दिया है.