दतिया. आगामी चुनाव के मद्देनजर जहां मध्यप्रदेश में राजनैतिक दल चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं,तो इधर इन्हीं दलों के कुछ नेता अपनी ही मस्ती में लगे हुए हैं. ताजा मामला जिले के बसई गांव का है. जहां कांग्रेस के एक नेता बीती रात लड़खडाते कदमों में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए.
इसके बाद सुबह से ये वीडियो जमकर वायरल हो गया है. दरअसल ये वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि एक कांग्रेस नेता जिन्हें हाल में ही कमलनाथ ने जिले का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, वे पीकर बार बालाओं के साथ खूब ठुमके लगा रहे हैं.
ये वीडियो सुबह वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो में कांग्रेस के नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष सतेंद्र खरे लड़खडाते कदमों से ठुमके लगा रहे हैं. बता दें कि सतेंद्र खरे की ताजपोशी एक सप्ताह पहले ही की गई है. ऐसे में उनके इस वीडियो ने कांग्रेस में हलचल पैदा कर दी है.
ज्ञात हो कि राज्य में कुछ ही दिन बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये वीडियो मुश्किल खड़ा कर सकती है. हालांकि अभी तक इस वीडियो को लेकर सियासी बयानबाजी नहीं हुई है. लेकिन इस वीडियो ने कांग्रेस के लिये एक नई मुसीबत जरूर खड़ी कर दी है.
देखिए वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=69eJcwTWIow[/embedyt]