टीएल सिन्हा,मगरलोड. यहां एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल यहां एक युवक एक अधिकारी से काम मांगने के लिए निकला हुआ था. लेकिन उस अधिकारी ने युवक को ऐसा जवाब दे दिया की आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल पूरा मामला धमतरी जिले के मगरलोड का है. जहां एक युवक जब नगर पंचायत मगरलोड के सीएमओ के पास काम मांगने गया था. लेकिन सीएमओ ने उस युवक को भीख मांगने की नसीहत दे दी डाली इतना ही नहीं सीएमओ ने कहा कि हमारे पास काम नहीं है. जिससे युवक बुरी तरह हताश हो गया और अधिकारी से ही भीख मांगने लगा. इसके बाद उसने नगर पंचायत में भीख मांग कर विरोध जताया.
बता दें कि नगर पंचायत मगरलोड मे प्लेसमेंट के तहत सफाई कार्य का ठेका दिया गया है. जिसमें काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारी बाहर के हैं. जबकि नगर पंचायत के कई युवा बेरोजगार बैठे हुऐ हैं. जिसके चलते स्थानीय युवक तामेश्वर सिन्हा नगर पंचायत सीएमओ के पास काम मांगने गया और अपने बेरोजगार होने का हवाला अफसर को दिया.
लेकिन अफसर ने बेरोजगार युवक को काम देने का भरोसा दिलाने के बजाय भीख मांगने की नसीहत दे डाली और उनके पास कोई काम नहीं होने की बात कह डाली. इसी पर युवक विरोध जताता हुआ पूरे नगर पंचायत में सबसे भीग मांगने लगा. वहीं इस पूरे मामले में सीएमओ ने कहा है कि उसने ऐसा कुछ नहीं बोला है.