पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर जाना था, इसलिए वह रैगुलर फ्लाइट से श्रीनगर पहुंचे।


गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा में मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि राज्यपाल पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें गलत कहते हैं। इसके बाद राज्यपाल ने ऐलान किया था कि वह कभी भी सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Punjab Governor Purohit

राज्यपाल नार्थ कल्चर सेंटर के चेयरमैन भी हैं। इसी सेंटर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह चंडीगढ़ से श्रीनगर के लिए रैगुलर फ्लाइट से रवाना हुए थे। यह भी कहा जा रहा है कि अगर राज्यपाल को आने वाले दिनों में राज्य के सीमावर्ती जिलों का दौरा करना है तो वह सड़क मार्ग से ही इन जिलों में जाएंगे।

Punjab Governor Banwarilal Purohit