हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इंदौर के हीरा नगर थाने का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद रेसीडेंसी कोठी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा।
MP: तेलंगाना पुलिस पर हमले की कोशिश, लोगों ने बदमाश समझकर घेरा, फिर जानें क्या हुआ ?
दिग्गी पर कसा तंज
AIMIM द्वारा दिग्विजय सिंह को लिखी गई चिट्ठी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह तो होना ही था। चचा जान आप हिंदू और हिंदुत्व का हलाला करते रहे। अब आपसे बकरे की हलाली की डिमांड आ गई। छद्म धर्मनिरपेक्षता का जो चोला ओढ़े हुए हैं, उसी को ओढ़कर आप हिंदुत्व और हिंदू को नकारते हैं। यह तो दिग्विजय सिंह आपके साथ होना ही था। एक कहावत है- ‘न खुदा मिला न विसाले सनम, न इधर के रहे न उधर के हम।’ अब उस सवाल का जवाब दें, जो एआईएमआईएम ने मांगा है।
वहीं बीजेपी आईटी सेल के चीफ पर हुई एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार जिस तरह से चोला ओढ़कर आई थी कि बिजली का बिल माफ कर देंगे और अब बढ़ा दिया.. जो विधेयक था बच्चियों की सुरक्षा के लिए वो विधेयक वापस ले लिया.. कर्नाटक सरकार पूरा ऊहापोह में काम कर रही है।
कमलनाथ के बयान पर किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने ध्यान से पूरा भाषण सुना नहीं है। एक बार प्रधानमंत्री का भाषण सुन लेते, जिस तरह से उन्होंने दो घंटे खड़े हो के बयान दिया, आप तो 20 मिनट भी नहीं बोल पाते। अकारण उंगली उठाते हैं।
Uniform Civil Code: यूसीसी को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगा संघ, भोपाल में होगी बड़ी बैठक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक