आज मध्यप्रदेश में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही ईदगाह समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में नमाज़ियों की भीड़ लगी रही। वहीं सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा बल भी तैनात किए हैं। नमाजियों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकरबाद दी है।
कमलनाथ का ट्वीट
पूर्व सीएम और वर्तमान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी वासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- ईद के त्यौहार पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईद का त्यौहार आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
ईद को लेकर अलर्ट पर पुलिस
भोपाल। राजधानी भोपाल में ईट को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कल ही धर्मगुरुओं और नागरिकों के साथ बैठक की गई थी। आज शहर में में 24 घंटे पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे। करीब 400 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त अपने क्षेत्रों की व्यवस्थाएं संभालेंगे। पुलिस ने त्यौहार को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की है।
बकरीद के लिए एमपी वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी: कुर्बानी और नमाज को लेकर दिए ये निर्देश
एमपी वक्फ बोर्ड ने की एडवाइजरी जारी
नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद कुर्बानी का दौर शुरू होगा। एमपी वक्फ बोर्ड ने ईद-उल-अजहा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है। कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित और नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालने के निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा के माकूल इंतजाम
जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में भी आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ ईद मनाया जा रहा है। ईदगाह से लेकर अलग-अलग इलाकों की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। शहर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर एमपी मुफ्ती-ए-आजम ने कहा कि हमारा हर कदम मुल्क की तरक्की के लिए हो, सब लोग मिलजुल कर भाई चारे के साथ त्यौहार मनाएं।
बड़वानी। जिले में ईद की नमाज पाटी रोड़ स्थित ईदगाह में अदा की गई। इससे पहले तकरीर पढ़ी गई। रोड नंबर 2 स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद जब्बार नूरी ने बताया कि बकरीद का त्यौहार इस्लाम के बहुत बड़े पैगम्बर इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल की याद में मनाया जाता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक