शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 और 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ी घोषणाएं भी की है. उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी. उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चांदी का सिक्का और स्टैंप भी निकाला जाएगा.

शहडोल में पीएम मोदी: रानी दुर्गावती को किया नमन, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन और 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण का किया शुभारंभ

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीबों को चोट. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह सिकल सेल एनीमिया बीमारी मुद्दा नहीं थी.

शहडोल में PM मोदी बोले: सिकल सेल से निपटने मैंने जापान दौरे पर एक वैज्ञानिक से मांगी थी मदद, आदिवासियों के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों में बीमारी मुद्दा नहीं थी

पीएम मोदी ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीबों पर चोट. पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं. उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए. झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए. जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं. जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है.

शहडोल में बरसे पीएम मोदी: 70 साल सरकारों ने आदिवासियों की चिंता नहीं की, आयुष्मान कार्ड मोदी की गारंटी, विपक्ष की झूठी गारंटी से सावधान

जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा. जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं. जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं, तो इसका मतलब है कि वे उद्याेग धंधे चौपट करने वाली नीति लेकर आएंगे.

शहडोल में CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला: जबलपुर में रानी दुर्गावती का विशाल स्मारक बनाने का ऐलान, योजनाओं का किया बखान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus