शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 और 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है, लेकिन मध्यप्रदेश के देश के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसते हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कि 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती की 5 गौरव यात्रा प्रारंभ हुई थी. 5 अक्टूबर को उनका 500वां जन्मदिवस है. जबलपुर में उनका एक विशाल स्मारक बनाया जाएगा. इस दौरान सालभर तक कई कार्यक्रम होंगे. भाजपा ने तमाम आदिवासी जननायक के स्मारक बनाए.

Lalluram Exclusive: MP MLA कोर्ट ने जीतू पटवारी को ठहराया दोषी, कुछ देर में सुनाई जाएगी सजा, जानें क्या है पूरा मामला ?

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए. पीएम मोदी गरीब लोगों का इलाज करना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस की सरकार इसमें बाधा बनी. सवा साल कांग्रेस की सरकार रही. उन्होंने जल जीवन मिशन भी एमपी में लागू नहीं किया. इतना ही नहीं कांग्रेस और कमलनाथ ने 2 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए.

शहडोल में पीएम मोदी: रानी दुर्गावती को किया नमन, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन और आयुष्मान कार्ड वितरण का किया शुभारंभ

बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए 38 लाख मकान बने. करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे जा रहे हैं. कांग्रेस ने बैगा, भारिया जनजाति की महिलाओं को दिए जाने वाले एक हजार रुपए भी छीन लिए. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देना शुरू किए. पहले की सरकार विकास के लिए आया पैसा बीच में ही गायब कर देती थी. कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. विकास के जिसने भी काम हुए है बीजेपी की सरकार ने किए है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है.

सीएम की बड़ी बातें

  • मध्यप्रदेश देश का दिल है लेकिन मध्यप्रदेश के देश के दिल में बसते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 24 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती की 5 गौरव यात्रा प्रारंभ हुई थी.
  • जबलपुर में रानी दुर्गावती का विशाल स्मारक बनाया जाएगा.
  • भाजपा ने तमाम आदिवासी जननायक के स्मारक बनाए
  • मोदी सरकार से पैसे मिलने के बाद भी कांग्रेस की सवा साल की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन लागू नहीं किया.
  • कांग्रेस ने सवा साल की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख आवास वापस कर दिए थे.
  • डबल इंजन की सरकार में बेहतर ढंग से लागू होती है योजना
  • आज सारी दुनिया भारत की जय जय बोल रहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus