नितिन नामदेव, रायपुर. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा नेता राजेश मूणत ने कहा, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं का शिलालेख और कुछ योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10 बजे सभा होगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, प्रधानमंत्री के पास छत्तीसगढ़ की जनता को देने और बताने के लिए कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री ने 18 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. अगर वह 18 करोड़ रोजगार देते तो छत्तीसगढ़ के 32 लाख युवाओं को रोजगार मिलता. किसानों की आय दोगुनी करने की बात, महंगाई कम करने की बात, कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है.

साइंस कॉलेज में तैयारियों को लेकर राजेश मूणत ने कहा, साइंस कॉलेज मैदान में सामान्यता 1 लाख कार्यकर्ताओं की बैठने की व्यवस्था की तैयारी है. डोम वगैरह लगना चालू हो गए हैं. आम जनता को निमंत्रण कार्ड हम लोग देने जाएंगे. रायपुर में एक लाख लोगों को निमंत्रण कार्ड दे रहे हैं.

टीएस सिंह देव के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, प्रधानमंत्री पूरे देश का दौरा करते हैं. साढ़े 4 साल तक टीएस बाबा याद नहीं आए थे. चला चली की बेला में घुनघुना बजाते रहे. कल तक वही टीएस बाबा बोलते थे कि मेरी कोई सुनता नहीं है.
मैं आपकी मांग की पूर्ति कर नहीं सकता. यह उनके बयान है, पेपरों की सुर्खियां उनके बयान हैं, किस मुंह से टीएस बाबा यह बात कर रहे हैं.

केंद्रीय नेताओं के दौरे वाले टीएस सिंहदेव बयान पर राजेश मूणत ने कहा, स्थानीय नेता अपना प्रवास कर रहे हैं. महीनेभर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के अंदर केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं. नेताओं की मीटिंग हो रही है. हमारे पास केंद्रीय नेतृत्व है. आपके पास कहां है. कौन नेता बचा है आपका जो जिसको आप बुलाओगे. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है इसलिए पार्टी लगातार फील्ड में काम करती रहती है. उसी अभियान के तहत आज राजनाथ सिंह आए हैं.