रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में छेरापहरा की रस्म अदा कर सोने के झाडू से बुहारी की. इसके बाद महाप्रभु जगन्नाथ का रथ खींच कर रथयात्रा की शुुरुआत की. रथयात्रा की शुुरुआत महाप्रभु की जयघोष से की गई. पूरा मंदिर महाप्रभु के जयघोष से गूंज उठा.
परिवार समेत शामिल हुए सीएम
सीएम परिवार समेत इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वे परंपरा का निर्वहन करते हुए सिर पर साफा धारण कर भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी. रथयात्रा निकालने से पहले अनुष्ठान किया गया. इस दौरान रमन सिंह ने सोने की झाडू से बुहारी कर की छेरापहरा रस्म अदा की.
विधानसभा अध्यक्ष,मंत्री, विधायक समेत आमजन हुए शामिल
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, धर्म व न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, महापौर प्रमोद दुबे समेत बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं ने रथयात्रा में शामिल होकर रथ खींचे.
बांटा गजा-मूंग का प्रसाद
रथयात्रा में शामिल होने प्रदेश के कोने-कोने से नृतक मंडलिया पहुंची हैं. मंडलिया रथ के आगे-आगे आकर्षक ढंग से नृत्य कर रही हैं. ढोल-नगाड़े के साथ महाप्रभु के जयघोष लगाए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को गजा-मूंग का प्रसाद बांटा जा रहा है. राजधानीवासी जगह-जगह रथयात्रा का दर्शन और स्वागत करते नजर आए. जगह-जगह दर्शनार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है. रथयात्रा नगर का भ्रमण करते हुए शाम को वापस मंदिर पहुंचेगी.
आकर्षण ढंग से सजाया
रथ मेें भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और अग्रज बलदाऊ को काफी खूबसूरती से सजाया गया है. इस मौके पर रथयात्रा में रथ खींचने हजारों की संख्या में लोग उमड़े हुए हैं. मंदिर परिसर को हर बार की तरह इस बार अलग तरीके से सजाया गया है. तोरण, ध्वज-पताका से सुसज्जित किया गया है. भगवान को छप्पन भोग चढ़ाया गया.
पुलिस व टैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस मौके पर राजधानी में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. वहीं ट्रैफिक पुलिस भी जगह-जगह मोर्चा संभाली हुई है.