नई दिल्ली.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के चार सांसदों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें पहला नाम – जानीमानी डांसर सोनल मान सिंह. पद्मविभूषण से सम्मानित कलाकार डॉ. सोनल मानसिंह स्वच्छ भारत अभियान में भी काफी एक्टिव रहीं। जब मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नवरत्न चुने तो उसमें इन्हें भी जगह दी गई थी। इस कड़ी में काम करते हुए उन्होंने स्वच्छ भारत के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

दूसरा नाम-  आरएसएस विचारक – राकेश सिन्हा जो की अक्सर टीवी चैनलों पर भाजपा का पक्ष रखते नजर आते हैं, सिन्हा पेशे से दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं.

तीसरा नाम-  यूपी से दलित किसान नेता और पूर्व सांसद रामसकल का है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राम शकल उत्तर प्रदेश से आते हैं। इन्होंने दलित समुदाय के उत्थान के लिए काफी काम किया है।  वे सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1996, 1998 और 1999 में कुल तीन बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। राम शकल श्रमिक और कल्याण, ऊर्जा, कृषि, पेट्रोलियम और नैचुरल गैस से संबंधित संसद की समितियों के सदस्य भी रहे हैं।

इसके अलावा विख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र का है. रघुनाथ महापात्र एक विख्यात मूर्तिकार हैं जिन्हे पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। प्राचीन मूर्तियों और स्मारकों के संरक्षण की दिशा में इन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किया है। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की सुंदरता में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्हे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्हें शिल्प गुरु कहा जाता है। इन नाम पर राष्ट्रपति ने मुहर लगाई है. सरकार ने इन सभी नामों का चुनाव कर राष्ट्रपति के पास भेजा था. ये सभी सदस्य 6 महीने में राज्यसभा ज्वाइन कर सकते हैं.

रघुनाथ महापात्र

गौरतलब है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रेखा, अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्‍यसभा की चार सीटें खाली हो गई थीं। राज्‍यसभा के मानसून सत्र से पहले राज्‍यसभा से खाली हुईं चार सीटों के लिए खेल, कला और सामाजिक वर्ग से कई नामों की चर्चा तेज हो गई थी। इसमें क्रिकेटर कपिल देव, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से चंद्र कुमार बोस आदी के नामों की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया.