भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वकील और कारोबारी के साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है, तो वहीं दूसरे मामले में जेल ब्रेक की वजह से दो प्रहरियों को जेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।  

वकील और कारोबारी से मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
कोर्ट के आदेश पर वकील और कारोबारी से मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। तत्कालीन उप निरीक्षक जय किशोर राजोरिया, नीरज शर्मा और ब्रिजेश के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला जनक गंज थाना क्षेत्र का है। पीड़ित आशीष जैन के परिवाद पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के कोर्ट ने निर्देश दिए हैं। 

मूक-बधिर युवक की खंभे में बांधकर पिटाई, VIDEO: पीड़ित ने पुलिस को इशारों में बताई घटना, आरोपी कांग्रेस नेत्री महिला के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल मामला 2022 दिसंबर का है, जब पीड़ित दुकानदार आशीष जैन की दुकान के सामने उप निरीक्षक जय किशोर राजोरिया ने गाड़ी पार्क की थी। पीड़ित दुकानदार आशीष जैन ने गाड़ी हटाने के लिए कहा था, गुस्से में आकर उप निरीक्षक ने अपने दो अन्य सहयोगियों को बुलाया और आशीष की मारपीट करते हुए थाने ले गए थे। पीड़ित दुकानदार ने उसके साथ हुई घटना की थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट में परिवाद लगाया था। 

सेंट्रल जेल ब्रेक मामले में दो प्रहरी निलंबित  
इधर ग्वालियर में ही सेंट्रल जेल ब्रेक मामले में जेल प्रशासन ने दो प्रहरियों को निलंबित कर  दिया है। दो जेल प्रहरियों की लापरवाही जांच में सामने आने पर प्रहरी जगमोहन भदौरिया और आदित्य पुरोहित को निलंबित किया गया है। जेल प्रशासन ने सेंट्रल जेल से कैदी भागने की रिपोर्ट भोपाल मुख्यालय भी भेजी है. वहीं अब भोपाल से भी जल्द टीम जेल का निरीक्षण करने ग्वालियर आएगी।  

बड़ा हादसा टला: बीच नदी में बंद हुआ स्टीमर, आधे घंटे तक मझधार में फंस रहे 100 लोग

शुक्रवार को शातिर चोर गुलाब बाथम ने सेंट्रल जेल से भागने की कोशिश की थी। शाम बंदियों की गिनती में बंदी गुलाब बाथम गायब हो गया था। गायब शातिर चोर गुलाब बाथम जेल प्रशासन की आंखों से ओझल हो कर गौशाला में छुप गया था। मौके का इंतजार कर दीवार फांदकर भागने की कोशिश की थी। जेल परिसर के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवार बंदी को दीवार फांद कर भागने की कोशिश करते देखा उसके बाद शोर मचाया। जिसके बाद जेल सुरक्षा में तैनात जवानों ने भागने की कोशिश करने वाले बंदी को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था। जिसके बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। शातिर चोर गोपाल बाथम 19 जून को ग्वालियर सेंट्रल जेल में आया था। थाना इंदरगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus