प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में भोपाल-देवास हाईवे पर महिला ने मूक-बधिर शख्स की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी और उसका वीडियो बनवाया। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित मूक-बधिर थाने पहुंचा और इशारों में पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।

पीड़ित संतोष सोलंकी निवासी ग्राम अरनिया ने पुलिस को इशारों में बताया कि दौलतपुर की रहने वाली शीला बाई ने ​​​​अपने साथियों की मदद से उसे भोपाल हाईवे पर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। आरोपी महिला कांग्रेसी नेत्री बताई जा रही है। वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि संतोष उसे फोन पर परेशान करता है। इसके बाद वह उसकी डंडे से पिटाई करने लगती है। महिला ने पीड़ित से उठक-बैठक लगाने और मुर्गा बनने को भी कहा। पीड़ित महिला से हाथ जोड़कर और कान पकड़कर मारपीट न करने की गुहार लगाता रहा।

भीख मांगने वाली महिला की बदली किस्मत: सीएम शिवराज के प्रयास से मिली 50 हजार की सहायता, लाडली बहना ने खोली चाय-नाश्ते की दुकान

वायरल वीडियो सोनकच्छ पुलिस के पास भी पहुंचा था। पीड़ित ने आरोपी महिला का नाम कागज पर लिखकर पुलिस को बताया। थाना प्रभारी नीता ने बताया कि पीड़ित के थाने पहुंचने के बाद मामले की पूरी जानकारी मिली। वायरल वीडियो अप्रैल माह का बताया जा रहा है। पीड़ित के भाई मेहरबान सोलंकी की शिकायत पर मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिकारियों ने लकड़बग्घे काे बनाया निशाना: पंजे काटकर नाले के पास किया दफन, वन विभाग ने दो को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus