अजय शर्मा, भोपाल। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस को अच्छा फीडबैक मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ढाई-ढाई साल वाले मुद्दों को लेकर कहा कि मेरे ऊपर बहुत दबाव था, लेकिन कोई नाराजगी नहीं थी। हाईकमान को दबाव वाली स्थिति से भी समय समय पर अवगत करवाया।
आगामी रणनीति को लेकर बोले
छत्तीसगढ़ में आज भी कांग्रेस मजबूत है। साढ़े चार सालों में जो काम किए हैं उससे लोगों में काफी संतोष है। कुछ काम जो नहीं हुए हैं वो भी चर्चा में रहते हैं। जैसे कि शराबबंदी गवर्नमेंट ने कह दिया है कि नहीं हो पाएगा। सरकारी कर्मचारियों से रिलेटेड कुछ परेशानियां है, उन पर ध्यान देना है। एक विश्वास दिलाया था कि एक मौका पाएंगे तो ये करेंगे। बहुत बड़ा बहुमत कांग्रेस को मिला था आने वाले समय भी उनके साथ खड़े रहेंगे ये जनता को पहुंचा रहे हैं।
एमपी में कांग्रेस को अच्छा फीडबैक
एमपी कांग्रेस को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को अच्छा फीडबैक मिल रहा है। यहां पर कांग्रेस की सरकार बनने की बहुत अच्छी संभावना है।
UCC को लेकर कही ये बात
समान नागरिक संहिता को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि आम आदमी से उनके बिना सहमति के यूसीसी के लिए कुछ भी नहीं होना चाहिए।
चुनावी फेस को लेकर बोले
उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने चुनावी कैंपेन को लेकर कहा कि दिल्ली में सामूहिक लीडरशिप की बात हुई थी। सीनियर लीडर्स है मुख्यमंत्री लीड करेंगे।
ढाई ढाई साल पर बोले
टीएस सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के सवाल पर कहा कि नाराजगी नहीं थी और मीडिया में सामान्य चर्चा में जो ढाई ढाई साल वाली बात थी, उसका मेरे ऊपर बहुत दबाव था। मेरे ऊपर व्यक्तिगत दबाव भी बहुत था ।17 जून 2021 को ढाई साल पूरे हो गए थे, उसके पहले और उसके बाद लगातार मुझे फोन करके बोल रहे थे कि कब शपथ होगी, कब शपथ होगी। लोग बोल रहे थे कहीं तो कुछ आग होगी, तब तो हुआ है, क्या है ये होने वाला है। एक अलग परिस्थिति थी, बहुत दबाव में लोगों को बताना समझाना मेरे लिए स्थितियां बनी रहीं। वो दबाव की स्थिति थी, लेकिन कोई नाराजगी नहीं थी। हाई कमान को दबाव वाली स्थिति से भी समय समय पर अवगत करवाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक