सुधीर दंडोतिया, भोपाल/सीहोर। देशभर में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Katha Vachak Pandit Pradeep Mishra) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। सभी धर्मों के अनुयायी एक कालीन पर बैठेंगे तो देश में सुख-समृद्धि आएगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले हैं, जो भी व्यक्ति जिस भी धर्म का अनुयायी है वो अपने धर्म को दूसरे धर्म से श्रेष्ठ बताता है और फिर विवाद कर अपनी बात मनवाने का प्रयास करता है।

भीख मांगने वाली महिला की बदली किस्मत: सीएम शिवराज के प्रयास से मिली 50 हजार की सहायता, लाडली बहना ने खोली चाय-नाश्ते की दुकान

कथावाचक ने कहा कि जब हम सभी धर्मों के अनुयायी एक ही जाजम, एक ही कालीन पर बैठेंगे तो फिर देश में सुख समृद्धि आएगी। उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर देश में अनेक नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है इसी बीच भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान भी सामने आया है।

क्या है समान नागरिक संहिता

समान नागरिक संहिता में सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी। हर धर्म में शादी, तलाक और संपत्तियों के लिए अपने-अपने कानून हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने से सभी धर्मों में रहने वाले लोगों के मामले सिविल नियमों से ही निपटाए जाएंगे। UCC के जरिये शादी, तलाक, उत्तराधिकार और संपत्ति का अधिकार से जुड़े कानूनों को सुव्यवस्थित करना होगा।

MP में नए सत्र में नई पहल: स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी रोकने होगी विशेष मॉनिटरिंग, अधिकारी सप्ताह में 2 दिन करेंगे निरीक्षण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus