अजय नीमा, उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव पत्नी तान्या समेत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को उज्जैन पहुंचे। जहां दोनों प्रातः काल होने वाली महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने भगवान महाकाल का जल से अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। पूजन यश गुरु ने संपन्न करवाया। 

Guru Purnima Special: जानिए मध्यप्रदेश के चार ऐसे संतों के बारे में, जिसके पास दुनिया भर से आते हैं लोग

बता दें कि भस्म आरती के दौरान उमेश पिले रंग की धोती सोला ओढ़े नजर आए। वहीं उनकी पत्नी तान्या भी पिंक साड़ी पहने हुई नजर आई. यादव दंपती ने नंदी हॉल में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया। वे पहले भी महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं।

हनुमान जी को गुरु बताने वाले कमलनाथ के ट्वीट पर सियासत: बीजेपी ने बताया नौटंकी, कांग्रेस का पलटवार- भाजपा रावण को पूजने वाली पार्टी

बता दें कि हाल में ही उमेश यादव को  WTC फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे थे। जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी जाने वाली टेस्ट टीम में उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसे में वो बाबा के दरबार में पहुंचे है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus