नई दिल्ली। दुनिया के टेलीकॉम नक्शे में सबसे तेजी से उभरते 5G नेटवर्क के बाद अब भारत 6G नेटवर्क की ओर कदम बढ़ा रहा है. इस कड़ी में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्निनी वैष्णव ने सोमवार को भारत 6G अलयांस लॉन्च किया.
6G डेवलपमेंट के साथ भारत हाई-स्पीड नेटवर्क की दुनिया में बड़ी ताकत के तौर पर उभरेगा. 6G अलायंस के तहत अलग-अलग सेक्टर की ऑर्गेनाइजेशन सरकार के साथ मिलकर 6G विजन डॉक्यूमेंट को साकार करने की दिशा में काम करेंगी. इसके पहले इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था. 6G विजन के तहत इंडिया को 6G कनेक्टिविटी का ग्लोबल लीडर बनाना है. इसके जरिए ना केवल इंडिया बल्कि दूसरे देशों में भी किफायती और तेज 6जी इंटरनेट उपलब्ध कराना शामिल है.
6G अलायंस से ऐसे होगा फायदा
‘भारत 6G अलायंस’ (B6GA), डॉमेस्टिक इंडस्ट्री, अकेडमिक इंस्टीट्यूशन, नेशनल सिसर्च इंस्टीट्यूशंस और सरकार से सहायता प्राप्त स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशंस का गठबंधन है. B6GA, 6जी विजन डॉक्यूमेंट और आगे के डेवलपमेंट के हिसाब से अपने काम करने की रूपरेखा तैयार करेगा.