रायपुर. यहां पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने राजधानी से लगे आरंग के रसनी टोल प्लाजा के पास से अवैध रूप से नशीली दवाईयों  की तस्करी करते दो आरोपियों को दबोचा है. दरअसल पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि इस रोड से रसनी टोल प्लाजा के पास से एक चार पहिया वाहन में कुछ नशीली दवाईयां लेकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश थी और गाड़ी को रोक लिया, फिर गाड़ी की तलाश ली तो पुलिस को गाड़ियों से कुल 6 कार्टून मादक पदार्थ (कोकेन पोस्टपेड फॉर सेंडिंग हाइड्रोक्लोराइड ) जब्त किया. पुलिस के अनुसार इन पूरे कार्टून में 960 प्लास्टिक की शीशियां थीं,जो कुल 96 लीटर थीं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन नशीली दवाओं की कीमत तकरीबन लाख रुपए बताई है.

पुलिस ने इन आरोपियों का नाम मोहम्मद अनीस और प्रकाश कंवल बताया है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध कारोबार मैं और कौन-कौन शामिल है.