अजय शर्मा, भोपाल। भोपाल में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की 5 घंटे तक बैठक चली। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
बैठक के बाद सीधी मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बनेगी। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है, ना कोई धर्म और ना ही कोई पार्टी। अपराधी केवल अपराधी होता है।
वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर निर्देश दिए हैं। पुलिस कार्रवाई में किसी भी तरह की देर नहीं हुई है। भाजपा का कार्यकर्ता होने के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि
किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो गलत किया है तो कार्रवाई होगी।
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को बचाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मुझे कुछ नहीं कहना है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
MP बीजेपी कोर कमेटी की 4 जुलाई को बैठक: चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
बता दें कि सीधी में एक शख्स का युवक पर पेशाब करते हुए वीडियो सामने आया है। मामले में सीएम के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है। कांग्रेस का आरोप है कि आरोपी बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि है। हालांकि बीजेपी ने इससे इनकार कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक