इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में सरकारी स्कूल खतरे में है, शहर के खड़कपुरा क्षेत्र स्थित शासकीय मेन हिंदी स्कूल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां शराब की बतोले, डिस्पोजल ग्लास और ताश के पत्ते पड़े दिखाई दिए, जो इस बात की गवाही दे रहे है, कि इस स्कूल में नशेड़ी नशा करते है और सटोरी ताश के पत्ते लेकर जुआं खेलते है। ये असामाजिक तत्व सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे।
राजधानी में जुटे प्रदेश भर के प्रोफेसर: कमलनाथ से बंगले पर की मुलाकात, अपनी मांगों से कराया अवगत
हद तो तब हो गई जब इन बदमाशों ने बाथरूमों में लगे दरवाजे और स्कूल के सरकारी दस्तावेज तक चोरी कर लिए। स्कूल में असामाजिक तत्वों के आतंक से सहमी शिक्षिकाए क्षेत्रीय पार्षद मनोज मंडलोई के साथ कोतवाली थाने पहुंची। जहां उन्होंने स्कूल बंद होने के बाद नशेड़ियों, सटोरियों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा डेरा डालने की शिकायत की।
स्कूल स्टाफ ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद रोजाना यहां क्षेत्र के असामाजिक तत्व दाखिल हो जाते है और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते है। शराब की बोतले और अन्य नशे की चीज यहां बिखरी हुई मिलती है। असामाजिक तत्वों ने स्कूल से लोहे की कई चीज़े चोरी की है, दरवाजे तोड़ दिए है, सरकारी रिकार्ड तक चोरी कर के लिए गए। हम चाहते है, कि पुलिस सख्त कदम उठाए। स्कूल की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं में भय का माहौल है।
एमपी में वाहन चालक ध्यान दे: आज से हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाया तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबर
स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ कोतवाली थाने पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद मनोज मंडलोई ने बताया कि स्कूल की मैडम ने मुझे शिकायत की थी और बताया था कि स्कूल में नशेड़ियों और सटोरियों ने अड्डा बना रखा है। स्कूल बंद होने के बाद वह स्कूल में दाखिल हो जाते हैं। स्कूल में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। दरवाजे तोड़ लेते हैं, जिससे टीचर स्टाफ तथा छोटी–छोटी बच्चियों में डर का माहौल बना हुआ है।
इधर, इस पूरे मामले पर एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने त्वरित एक्शन लेते हुए तुरंत कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा। एसपी ने बताया कि नया शिक्षण सत्र शुरू होने के पूर्व ही मैंने जिले के सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए थे कि वह सभी स्कूलों के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करें और ऐसे असामाजिक तत्व जो स्कूल परिसरों में आकारण घुस आते हैं और किसी प्रकार का माहौल खराब करते हैं, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें। यह मामला भी संज्ञान में आया है, पुलिस टीम मौके पर भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक