सतना/कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के दो अलग अलग जिलों से जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पहली घटना सतना की है, जहां जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले है। इसमें दोनों पक्ष से 7 लोग घायल हुए है। वहीं दूसरा मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां जमीन विवाद को लेकर विवाद के बाद महिलाओं और युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी डंडे भी चले।  

MP में मादा तेंदुए का मिला शव: वन विभाग में मचा हड़कंप, जांच के लिए बुलाई गई टीम

सतना में दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, 7 घायल
सतना जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रिगरा में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चल गए। इस घटना में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए है। पुरानी रंजिश को लेकर ये पूरा विवाद उपजा था, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते दोनो पक्षो ने लाठी डंडे निकाल लिए। इस दौरान मारपीट में एक पक्ष से 3 लोग, तो वहीं दूसरे पक्ष से 4 महिलाएं घायल हुई है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैहर में किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

MP में आसमानी आफत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 27 मनरेगा मजदूर झुलसे, अस्पताल में चल रहा इलाज

शिवपुरी में महिलाओं और युवतियों के बीच चले लाठी डंडे

जमीन के पीछे अब तक पुरुषों के झगडे होते रहे हैं, झगडे के कई वीडियो भी सामने आने आए  है। लेकिन अब जमीनी विवाद को लेकर युवतियों और महिलाओं के बीच झगड़े का एक वीडियो इंटरनेट मिडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें जमीन विवाद को लेकर महिलाएं और युवतियों के बीच लाठियां चल गई। जानकारी के मुताबिक़ मायापुर थाना क्षेत्र के घिलौंदरा गांव में जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर दाे पक्षों में विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते युवतियों और महिलाओं में लाठियां चलीं थी। पुलिस ने दो युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। 

एमपी में वाहन चालक ध्यान दे: आज से हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाया तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus