यश खरे,कटनी। मध्य प्रदेश में गरज चकम के साथ बारिश का दौर जारी है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आए दिन मौत की खबरे सामने आती है। इसी बीच आज कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत मनरेगा के तहत तालाब में काम करने गए मजदूर आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। बिजली गिरने से 27 मजदूर झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसवाही की है। ग्राम में मनरेगा के तहत तालाब में काम कराया जा रहा है। आज सुबह काम करने गए कुछ मजदूर बारिश होने के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से 27 मजदूर इसके चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए।

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौतः एक महिला घायल, सभी बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे

आकाशीय बिजली गिरने से वहां मौजूद अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच को दी गई। अन्य मजदूरों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल विजयराघवगढ़ अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

‘कमिश्नर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता’: नशे में धुत डिप्टी रेंजर ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा, DFO ने दिए जांच के आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus