रायपुर. मौसम विभाग ने ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर जानकारी दी है कि प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना  है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा बस्तर एवं रायपुर संभागों के कुछ जिलों में एक या दो स्थानों पर अतिभारी से सीमांत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

वहीं अगले 48 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षों होने की अति संभावना है. विभाग के मुताबिक उत्तरी ओड़िशा के तटीय क्षेत्र और समीपवर्ती क्षेत्र  पर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र बना है.तथा इसके संगत उपरी चक्रवाती घेरा 9.5 किमी उचाई पर विस्तारित है. मौसम विभाग ने इसकी सूचना राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और प्रदेश सरकार के राहत आयुक्त को भी दे दी है.

बता दें कि मौसम की सक्रीयता से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. जिसते चलते मौसम विभाग ने एक दिन पूर्व ही अलर्ट जारी कर चेतानवनी दी थी कि बस्तर,दुर्ग और रायपुर संभाग में एक,दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.