Rajasthan News: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची के पिता का आरोप है कि बच्ची की जान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गई है। परिजन का कहना है कि उसे बुखार आने पर एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर के इलाज के बाद बच्ची की और ज्यादा तबीयत खराब हो गई जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची के पिता कमल सिंह का कहना है कि उनकी तीन साल की बच्ची रश्मि को कल शाम बुखार आया था, जिसके बाद वह बच्ची को पास के एक प्राइवेट क्लिनिक ले गए। डॉक्टर ने बच्ची को दवाई दी और कहा कि बच्ची के शरीर में पानी की कमी है।
बच्ची को उपचार के दौरान तीन ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी। डॉक्टर ने अगले दिन बुलाकर बच्ची की सिकाई की। इसके बाद जब कमल बच्ची को घर लेकर आ रहा था तो बच्ची लंबी-लंबी सांसे लेने लगी।
बच्ची को आनन-फानन में फिर से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। मगर गंभीर हालत को देखते हुए किसी ने बच्ची को एडमिट नहीं किया। उसके बाद कमल बच्ची को लेकर जनाना अस्पताल पहुंचा, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: 20 साल की उम्र में किया दुष्कर्म का प्रयास, अब 59 की उम्र में काटनी होगी सजा
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानें से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
- भारत घूमना और समझना है तो महाकुंभ आइए…कई देशों के राजदूतों से और वहां के लोगों को महाकुंभ में स्नान के लिए भेजने पर्यटन मंत्री जयवीर ने कही ये बात
- Rajasthan News: भरे जाएंगे नगरीय विकास विभाग के रिक्त पद, सीएम ने दिए निर्देश
- CG News: ऐसे लिया झांसे में और बुजुर्ग ने खुद डाल दिए ठगों के अकाउंट में 46 लाख रुपए… अब पुलिस कर रही ठगों की तलाश