रायपुर. मेकाहारा में आज सुबह एंबुलेंस का डोर लॉक होने के के कारण एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इसकी चौतरफा निंदा हो रही है. लोग इसे सीधे सीधे लापरवाही का मामला बता रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इस मामले में तत्काल एफआईआर कराने की मांग करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि दिल्ली से अपने 2 माह के बच्चे को इलाज के लिए रायपुर लेकर पहुंचे इस दंपति ने रेलवे स्टेशन पर 108 एंबुलेंस की मदद ली. एंबुलेंस में सवार हो कर बच्ची को मेकाहारा लाया गया. जबकि इस बच्ची के माता पिता उसे सत्य सांई हार्ट सेंटर में इलाज के लिए लेकर, लेकिन एंबुलेंस कर्मचारी उसे मेकाहारा लेकर आए लेकिन एंबुलेंस का दरवाजा इस दौरान लॉक हो गया और बच्ची की मौत हो गई.