रवि शुक्ला,मुंगेली.जिले के पथरिया विकासखण्ड के बदरा गांव में आज एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. दरअसल खाद बीज और सुखा राहत की राशि नहीं मिलने के कारण मृतक मनोहर साहू गांव के और किसानों के साथ अपनी कई मांगो को लेकर को जिला कलेक्टोरेट का घेराव करने जा रहे थे.
वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गांव पहुंच कर समझाइस दे रहे थे. इस बीच मृतक किसान और अधिकारियों के बीच खाद बीज को लेकर बहस भी हुआ. जिसके बाद नाराज किसान अपने घर गया इसी दौरान मृतक मनोहर साहू की तबीयत बिगड़ गयी और घर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
इसके बाद गांव के लोगों का गुस्सा फूट गया और ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को को इस पूरे मामले का दोषी मानते हुए तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला सहित कई कांग्रेसी नेता भारी संख्या में पहुंचकर किसानों के आंदोलन को सही बताया.साथ ही मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा राशि की मांग करने जिला के कलेक्टर से मिले और ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा कांग्रेस ने साथ ही मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
इधर जिले के कलेक्टर ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत सामान्य रूप से हुई है और कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को शासन के नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराया जाने की बात कही है.